Haridwar: प्राइवेट पार्ट्स में डंडा डालकर की थी हत्या, आरोपित गिरफ्तार

Haridwar: व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी के डर से जंगल में छुपा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम हरिपुर टोगिया में बीते रोज एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या के संबंध में मृतक के भाई ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर अपने भाई शीश कुमार के साथ मारपीट करने व प्राइवेट पार्ट्स में गन्ना, डंडा डालकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्रमोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया था।

कॉबिंग के दौरान हाथ लगा हत्यारा

निर्मम तरीके से की गई हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सीओ बुगावाला के निर्देशन में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने आज जाल बिछाकर जंगल में कॉबिंग करते हुए बन्दरजूड के जगंल से हत्यारोपी प्रमोद उम्र 22 वर्ष पुत्र किशन, निवासी हरिपुर टौगिंया, थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गन्ने का डण्डा बरामद कर लिया।

Haridwar: also read- Chhava Box Office Collection: ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जारी

ये थी हत्या की वजह

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि मृतक सोनू उर्फ शिशु कुमार उम्र 36 वर्ष पुत्र जयपाल, निवासी हरिपुर, टोंगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ने उससे कई बार प्राकृतिक संबध बनाने के लिये कहा। मेरे न जाने पर उसने गांव में मेरे नपुंसक होने की अफवाएं फैला दी और मेरी मर्दागनी को लेकर छीटाकंशी करता रहता था। इस बात को लेकर उससे एक बार झगडा भी हुआ। इसी छींटाकशी को लेकर खेत मे पडे गन्ने के डण्डे से मारने की नियत से उसके पीछे (प्राइवेट पार्ट्स) में डण्डा डाल दिया था, जिससे उसकी माैत हाे गई।

Related Articles

Back to top button