Bhopal: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा शुरु

Bhopal: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा, जो 24 मार्च तक प्रस्तावित है। राज्य की सोलहवीं विधानसभा के इस पंद्रह दिवसीय पांचवें सत्र के दौरान कुल नौ बैठकें प्रस्तावित हैं। राज्य सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना वार्षिक बजट 12 मार्च को पेश करेगी। इसके अलावा 17 मार्च को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

इसके पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा कि सत्र के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था के साथ ही दलितों पर अत्याचार, परिवहन घोटाला, किसानों से संबंधित मुद्दे और अन्य जनहितैषी मसले उठाए जाएंगे। कुछ मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव की सूचना भी दी जाएंगी। विपक्षी दल के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित सवाल सत्र के दौरान लगाए हैं।
वहीं सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों को भी जवाब देने की तैयारी में दिखायी दे रही है। भाजपा विधायकों की एक बैठक पहले ही हो चुकी है।

Bhopal: also read- Romantic dinner recipe ideas: 5 ऐसी रोमांटिक डिनर रेसिपी जो आपकी डेट नाइट को बनाए बेहतरीन

विधानसभा सचिवालय के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न एक हजार 448 एवं अतारांकित प्रश्न एक हजार 491 कुल दो हजार 939 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं। जबकि ध्यानाकर्षण की 118, स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 24 और शून्यकाल की 13 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनता की आशाओं-आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। बजट सत्र प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Related Articles

Back to top button