बंगाल-असम समेत इन पांच राज्यों में शुरू हुआ मतदान, टीएमसी नेता के घर मिला ईवीएम
नई दिल्ली। पांच राज्यों में मंगलवार को हो रहे मतदान में करीब 10 बजे तक पश्चिम बंगाल 12.76, असम में 12.83, केरल में 11.2, प्रतिशत, तमिलनाडु में 15 से 20 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्यों के चुनाव आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में आज हो रहे तीसरे चरण के मतदान में करीब 10 बजे तक 12.76 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यहां की 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनके चुनावी भाग्य का फैसला 7.8 करोड़ मतदाता करेंगे। वहीं असम में तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 10 बजे तक करीब 12.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल 79, 19,641 मतदाता 337 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
तमिलनाडु में मतदान का प्रतिशत 15 से 20 दर्ज किया गया है। यहां एक ही चरण में 3,998 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा। केरल की कुल 140 सीटों विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है। यहां शुरुआती घंटों में 11.2 प्रतिशत मतदान हुआ। पुड्डुचेरी में भी प्रक्रिया जारी है।
टीएमसी नेता के घर मिला ईवीएम-
पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन मिलने के बाद सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी के साथ काम कर रहे सेक्टर पुलिस को भी निलंबित करने का आदेश दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा है कि इन ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्टॉक से अलग कर दिया गया है, अब चुनाव प्रक्रिया में इनका इस्तेमाल नहीं होगा। चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव पर्यवेक्षक नीरज पवन ने इन मशीनों पर लगे सील की जांच की जिसके बाद पर्यवेक्षक की निगरानी में इन्हें अलग रख दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस मामले में जो कोई भी शामिल हैं उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।