Varanasi- पैर टूटा,यूट्यूब से पढ़ाई की,काशी के लाल मनीष ने पुलिस भर्ती में लहराया परचम

Varanasi- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में काशी के लाल मनीष तिवारी ने कमाल कर दिया है।मनीष ने पुलिस भर्ती परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।मनीष के पिता होमगार्ड हैं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने कारण मनीष ने यूट्यूब से पढ़ाई कर परीक्षा दी।इतना ही नहीं फिजिकल के समय मनीष का पैर भी टूट गया था,लेकिन जीवन की मुश्किलें मनीष का हौसला नहीं तोड़ पाई और इन मुश्किलों को पार कर मनीष ने बड़ा मुकाम हासिल किया है।

वाराणसी शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर बड़ागांव के मनीष तिवारी बीते 2 साल बिना कोचिंग घर पर ही यूट्यूब से पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। मनीष की मेहनत तब रंग लाई जब मनीष ने 60 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को पीछे छोड़ते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मनीष तिवारी ने बताया कि फिजिकल परीक्षा से पहले एक एक्सीडेंट के कारण उनका पैर टूट गया था,लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।वह हर रोज दर्द सहते-सहते दाैड़ लगाते थे,क्योंकि उन्हें इस घटना के 45 दिन बाद 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी थी।

Varanasi- Prayagraj- उत्तर प्रदेश पुलिस को AI आधारित डिजिटल तकनीक के नवीन पहल हेतु ETGovernment DigiTech Award…

Related Articles

Back to top button