Raigarh News-सचिव संघ की एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल जारी
Raigarh News- राज्य सरकार से शासकीयकरण की मांग को लेकर सचिव संघ ने पांचवे दिन शनिवार काे भी जनपद के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी। सचिव संघ ने 18 मार्च से इस हड़ताल की शुरुआत की थी और उनका कहना है कि जब तक उनकी एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं होती तों वे हड़ताल से पीछे नहीं हटेंगे।
संघ की माने तों पिछले कई वर्षों से उनकी इस मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सचिवों का शासकीयकरण जल्द करने का वादा किया था।
Read Also-Bhagalpur News-नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री की जिम्मेदारियों के निर्वहन में सक्षम नहीं मुकेश मुक्त
रायगढ़ सहित घरघोड़ा के हड़ताली सचिवों ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र में सचिवों का शासकीयकरण पूरा करने का वादा किया था, लेकिन लगभग 15 महीने का समय बीतने के बाद भी इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर कोर कमेटी बनाने की बात कही थी, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण सचिवों को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन के तरफ से हड़ताल खत्म करने और पुनः काम पर जाने को लेकर एक चेतावनी पत्र प्राप्त हुआ, जिसे सचिवों ने जलाकर अपने निर्णय पर अड़े रहने का संकेत दे दिया। सचिव संघ ने बताया कि सरकार की तरफ से उनके एक सूत्रीय मांग को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो एक अप्रैल को प्रदेश भर के सचिव रायपुर में आंदोलन करेंगे।