Jhajjar News- विशाल मेगामार्ट झज्जर के मालिक की हत्या के मामले में ईनामी बदमाश गिरफ्तार
Jhajjar News- विशाल मेगामार्ट के मालिक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में काफी समय से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी आरोपी को थाना शहर झज्जर की पुलिस ने शनिवार काे गिरफ्तार कर लिया है। झज्जर के भगत सिंह चौक में विशाल मेगामार्ट चलने वाले अशोक की 17 मई 2019 की शाम को उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस वक्त वह अपने इस विशाल शोरूम के बाहर मौजूद थे। घटना के बाद अशोक के भांजे बेरी निवासी सुमित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सुमित भी विशाल मेगा मार्ट के व्यापार में अपने मामा अशोक का पार्टनर था।
वारदात के वक्त तीन नौजवान लड़के आए और अपनी विशाल दुकान के मेन गेट के पास मौजूद अशोक पर बारी-बारी करके गोलियां चला दीं। वारदात करके तीनों आरोपी मौका से फरार हो गए। अशोक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
थाना शहर झज्जर के प्रभारी निरीक्षक बलदेव कुमार ने शनिवार को बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक जगबीर की टीम ने गांव अच्छेज पहाड़ीपुर जिला झज्जर के निवासी अनिल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर पुलिस रोहतक रेंज के आईजी द्वारा ₹5000 का इनाम 20 जनवरी 2023 को घोषित किया गया था। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था।
Read Also-Jaipur News-चेटीचंड सिंधी मेले का आगाज रविवार से
आरोपी अनिल पर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें से थाना बेरी के क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने, दादा सिरसा के मंदिर से मूर्ति चोरी करने, चोरी के समय चोट मारने, धमकी देने के मामले दर्ज हैं। वहीं जिला भिवानी वह जिला रोहतक में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिला चरखी दादरी में 2010 में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में भी आरोपी फरार चल रहा था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।