Kondagaon News-आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई माैत
Kondagaon News- जिले के बड़े राजपुर ब्लॉक के पटेल पारा में आकाशीय बिजली गिरने से 28 वर्षीय आनंद कुमार नेवरा की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे की है, जब इस इलाके में आंधी-तूफान और बारिश हो रही थी। इसी दौरान आनंद कुमार अपने घर की किचन की टूटी छत को ठीक कर रहे थे। अचानक तेज धमाके के साथ उनके घर के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से आनंद कुमार गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही बेहोश हो गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज शनिवार दोपहर 12 बजे पुलिस की उपस्थिति में जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
Read Also-Yamuna Nagar News- किसानों ने दादूपुर-नलवी नहर को पाटने का काम किया शुरू
परिजनों के अनुसार आनंद कुमार का विवाह मात्र 8 महीने पहले ही हुई थी, इस प्राकृतिक आपदा ने परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना से पूरा गांव गमगीन हाे गया है।