Lucknow- यूपी में सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं पढ़ी गई नमाज : डीजीपी
Lucknow- उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि यूपी में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज नहीं पढ़ी गई है। ये सब धर्मगुरुओं और शासन की अपील पर हुआ है। त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि शासन के निर्देश का पूरा पालन किया गया हैं। ईद-उल-फितर (ईद) की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायी गई है। इसमें जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियाें ने अहम भूमिका निभाई है। इस बार सड़कों पर नमाज अता नहीं की गई है, ये सब शासन के निर्देश और धर्म गुरुओं के कहने पर हुआ है। इसका सभी ने पालन किया है। 31 हजार स्थानाें पर नमाज अता की गई है। डीजीपी ने यह भी कहा कि शाम के वक्त अक्सर देखा जाता है कि कुछ नए युवक तेजी से बाइक चलाते हैं। स्टंटबाजी करते हैं, उनसे अपील की गई है ऐसा न करेंं। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को मुस्तैद किया गया है, चौकसी बरती जा रही है। डीजीपी ने सभी को ईद-उल-फितर की सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी है।
Lucknow-Dehradoon- फूड प्वाइजनिंग से 100 से अधिक लोग बीमार,मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल