Bhopal- युवती की सल्फास की गोलियां खाने से मौत, परिजनाें ने कहा- गलती से खाई गाेलियां
Bhopal- भाेपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की सल्फास की गोलियां खाने से मौत हो गई। साेमवार काे उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई। पाेस्टमार्टम के बाद शव काे परिजनाें काे साैंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bhopal- UP News: शत प्रतिशत उपस्थिति वाले 63 बच्चों को आकांक्षा समिति ने सम्मानित कर किया पुरस्कृत
जानकारी के अनुसार बरखेड़ा अब्दुल्ला गांव निवासी 18 वर्षीय नेहा कुशवाहा आठवीं कक्षा पास करने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। सोमवार को उसके घर में गेहूं के बोरे आए थे। पिता गेहूं में सल्फास की गोलियां रख रहे थे। इस दौरान नेहा भी इसी कमरे में थी। कुछ देर बाद ही पिता कमरे से बाहर चले गए। थाेड़ी देर बाद जब पिता लाैटकर आए ताे नेहा लगातार उल्टियां कर रही थी। परिजन उसे तुंरत ही पटेल नगर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां इलाज के दाैरान मंगलवार सुबह नेहा की मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला। वह मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करती थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गलती से युवती ने गोलियां खाई थीं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।