Trending

डांस इंडिया डांस फेम स्नेहा गुप्ता जल्द ही नजर आने वाली हैं इस वेब सीरीज, बनेंगी ‘तवायफ’

मुंबई। डांस इंडिया डांस, दिल दोस्ती डांस और एक विवाह ऐसा भी फेम स्नेहा गुप्ता जल्द ही वेब सीरीज में नजर आएंगी। वो ‘तवायफ’ सीरीज में एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखाई देंगी। 8 एपिसोड्स की इस सीरीज में देश में रह रहे सेक्स वर्कर्स की जिंदगी को दर्शाया जाएगा। इस चैलेजिंग रोल को निभाने के लिए एक्ट्रेस काफी उत्साहित हैं। नेहा ने बताया कि ये रोल काफी मुश्किल है क्योंकि ये एक संवेदनशील मुद्दा है।

चूंकि सेक्स वकर्स की लाइफ खुद में बहुत संघर्षपूर्ण होती है ऐसे में ये किरदार निभाना उनके लिए एक बड़ी बात है। इस रोल के लिए खुद को तैयार करने की प्रेरणा स्नेहा को वेटरन एक्ट्रेस रेखा से मिली। उनका कहना है कि जिस तरह रेखा ने फिल्म उमराव जान में एक प्रॉस्टिट्यूट की भूमिका बखूबी निभाई थी। इसके अलावा मीना कुमारी ने पाकीजा में और माधुरी दीक्षित ने देवदास में तवायफ की भूमिका निभाई थी। ऐसे में इन्हें देखकर ऐसे रोल को करने की प्रेरणा मिली है।

महरूक मिर्जा द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में स्नेहा के अलावा दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह, रजा मुराद, आसिफ शेख, मुकेश ऋषि, आयशा जुल्का, राखी सावंत और अश्मित पटेल अहम भूमिका में होंगे। ये रोल पाकर स्नेहा काफी खुश हैं। उनका मानना है कि ये खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका होगा क्योंकि इसमें अच्छी एक्टिंग की जरूरत होगी।

स्नेहा ने बताया कि इस रोल को करने के लिए उन्हें अपनी बॉडी लैग्वेज सही भाषा पर पकड़ मजबूत करनी होगी। इसके लिए वो उर्दू सीख रही हैं, जिससे वो शब्दों का उच्चारण सही तरीके से कर पाएं। इसमें उनकी मदद निर्देशक महरूक मिर्जा कर रहे हैं। एक्ट्र्रेस ने बताया कि इसके लिए उन्होंने वर्कशॉप भी अटेंड की है।

Related Articles

Back to top button