Siliguri: मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग में भाजपा ने निकाली रैली

Siliguri: सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राज्य के 26 हजार शिक्षक व ग्रुप-डी कर्मी बेरोजगार हो गए है। इसके लिए ममता सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। भाजपा ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी पुरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग में प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकाली। भारतीय जनता युवा मोर्चा की सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की तरफ से हाशमी चौक से यह रैली निकाली गई।

हाशमी चौक से शुरू हुई रैली सेवक रोड होते हुए महात्मा गांधी मोड़ पर जाकर संपन्न हुई। रैली में भाजपा युवा मोर्चा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिलाध्यक्ष अर्जित दास, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, सिलीगुड़ी नगर निगम के विपक्ष नेता अमित जैन, भाजपा नेता रथिन बोस सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Siliguri: also read- Bihar: युवक का शव मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विधायक शंकर घोष ने कहा कि शिक्षक भर्ती में इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की पूरी जिम्मेदारी राज्य की विफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ममता बनर्जी के शासन में कैसे पश्चिम बंगाल में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की योग्यता को पैसे के बदले बेचा गया। ममता सरकार की हरकतों ने कई योग्य युवाओं के करियर बर्बाद कर दिए हैं। ममता बनर्जी से इस भ्रष्टाचार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग करता हूं। गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2016 के एसएससी पैनल को रद्द कर दिया था।

Related Articles

Back to top button