Vishal Dadhlani leave Indian Idol Show: विशाल डडलानी ने 6 साल बाद छोड़ा इंडियन आइडल, इन 3 वजहों से कहा ‘अलविदा’
Vishal Dadhlani leave Indian Idol Show: मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र विशाल डडलानी ने आखिरकार सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को अलविदा कह दिया है। छह साल तक लगातार शो का हिस्सा रहे विशाल ने एक इमोशनल वीडियो और नोट शेयर कर अपने फैंस को इस फैसले की जानकारी दी।
शो को छोड़ने की तीन मुख्य वजहें
विशाल डडलानी ने बताया कि वह इंडियन आइडल को तीन अहम वजहों से छोड़ रहे हैं:
-
मुंबई में समय की कमी: हर साल छह महीने तक मुंबई में रहना उनके लिए संभव नहीं है।
-
क्रिएटिव फोकस: अब वह अपना ज्यादा समय संगीत बनाने, कॉन्सर्ट्स करने और नए प्रोजेक्ट्स पर देना चाहते हैं।
-
सादा जीवन, सच्चा संगीत: विशाल ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा कि अब “लगभग कभी मेकअप ना करने का समय आ गया है।”
शो के सफर को बताया ‘घर जैसा’
अपने नोट में उन्होंने कहा:
“मेरे पास बस इतना ही है, दोस्तों! लगातार छह सीजन के बाद, आज रात इंडियन आइडल में जज के तौर पर मेरा आखिरी एपिसोड है। मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी, जितनी मुझे इसकी आएगी।”
उन्होंने को-जज श्रेया घोषाल, बादशाह, और पूरी प्रोडक्शन टीम का नाम लेकर आभार जताया और लिखा कि यह मंच उनके लिए “प्योर लव” जैसा है।
Vishal Dadhlani leave Indian Idol Show: also read- Jaunpur- आठ करोड़ तिहत्तर लाख सत्तानवे हजार के लागत से होगा मल्हनी खुटहन मार्ग का चौड़ीकरण,राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास
फैंस और टीम को कहा दिल से धन्यवाद
पोस्ट के कैप्शन में विशाल ने लिखा:
“अलविदा, यारों। 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी। @आराधना भोला @चित्रलंगेह… हक से ज्यादा प्यार मिला है इस शो की वजह से।”