Bihar: नाले में मिला चाय दुकानदार का शव, इलाके में मचा हड़कंप — पुलिस ने शुरू की जांच
Bihar: जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित बौंसी पुल के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शनिवार देर रात एक चाय दुकानदार गोपाल चौधरी का शव नाले में मिला। सुबह जब उनके परिजन दुकान पर पहुँचे और गोपाल नहीं दिखे, तब उनकी खोजबीन शुरू हुई।
परिजनों के अनुसार, गोपाल चौधरी प्रतिदिन की तरह दुकान में ही सोते थे। उनकी पत्नी ने बताया कि रात में संभवतः वे शौच के लिए उठे होंगे और इसी दौरान नाले में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। जब सुबह लोगों ने चाय दुकान के पास नाले में शव देखा तो पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Bihar: also read- Madhya Pradesh: केन्द्रीय गृह मंत्री शाह भोपाल पहुंचे, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों की गहन जांच की जा सके। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि गोपाल की मौत महज एक हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश छिपी हुई है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।