Gorakhpur News-सेंट मार्क्स चर्च कलीसिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पाम संडे

Gorakhpur News-पाम संडे अर्थात खजूरी इतवार को सेंट मार्क्स चर्च कलीसिया में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कहा गया कि पामसंडे का पर्व हम मसीहियों के जीवन मे शांति और मन फिराव और बुराई को छोड़कर भलाई का संदेश लेकर आता है। प्रभु यीशु मसीह का स्वागत और अभिनंदन करने के लिए रास्ते में आने वाले सभी लोगों ने खजूर की डालियां लेकर और रास्ते में कपड़े बिछाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया और होसन्ना होसन्ना के नारे लगाए और कहां शांति का राजा शांति स्थापित करने के लिए आता है हमारा उद्धार कर।
Read Also-Bhopal News-मध्य प्रदेश में नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले
इसी क्रम में कलीसिया के लोगों ने एक खजूर की डालियां लेकर प्रभु के गीत गाते हुए चर्च में प्रवेश किया और आराधना और स्तुति की और इवलिन अंशिका मसीह, अश्रिता मसीह और w f c s की महिलाओं ने सुंदर गीत प्रस्तुत किये। संडे स्कूल के बच्चों ने भी एक्शन सॉन्ग के द्वारा प्रभु को महिमा दिया। सभी लोगों ने मिलकर एक दूसरे को शांति का संदेश दिया। मुख्य वक्ता के रूप में विनोद जोशुआ और कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित रॉबर्ट सचिव, अंकित जॉन, रवि एडवर्ड, ग्रिजेश दयाल, अरुणा सोलेस, अलवीना दयाल, एलन दयाल, संजीत पॉल, विनोद मसीह, स्मिथ प्रकाश, इमानुएल जॉर्ज, रेमी अलेक्जेंडर, कैटरीना, अमरीशा दयाल, सुधा कुजूर, अन्वित कुजूर,अभिषेक याक़ूब, अमित मैसी, रमेश जॉन, सैमी जूलियस, संगीता, रोहनअनिल पॉल, निशा, ईशा, बिन्नी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button