New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और भाजपा ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

New Delhi: देश आज भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारितामंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबा साहेब को स्मरण करते हुए उन्हें कोटिशः नमन किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है। उनके सिद्धांत और आदर्श, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।”

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, “शिक्षा, समानता और न्याय के बल पर सामाजिक क्रांति की नींव रखने वाले बाबासाहेब आजीवन वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहे। समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित संविधान का निर्माण कर उन्होंने भारत की लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूत आधार प्रदान किया। न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज की दिशा में उनके विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। मैं महान संविधान निर्माता और देशवासियों के आत्मगौरव के प्रतीक बाबासाहेब को कोटि-कोटि नमन करता हूं।”

भाजपा ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “सामाजिक समरसता के शिल्पकार, संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर कोटिशः नमन।”
एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने लिखा, “मोदी सरकार ने बाबा साहेब की विरासत को सहेजते हुए उन्हें दिया उचित सम्मान, जबकि कांग्रेस ने उनके योगदान का किया अपमान।”

New Delhi: also read- Banswara News-तेलंगाना का मास्टरमाइंड हुसैन पीरा फर्जी मुद्रा मामले में गिरफ्तार

जेपी नड्डा करेंगे महापरिनिर्वाण स्थल पर पुष्पांजलि अर्पण

भारतीय जनता पार्टी ने अपने अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी भी साझा की है। पार्टी ने बताया कि नड्डा आज सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित 26, अलीपुर रोड पर स्थित महापरिनिर्वाण स्थल पहुंचकर बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

Related Articles

Back to top button