Hisar News-हिसार एयरपोर्ट पर खाने-पीने के शौकीन लोगों को करनी होगी जेबें ढ़ीली

Hisar News-हरियाणा के पहले एयरपोर्ट, हिसार एयरपोर्ट पर खाने-पीनेके शौकीन यात्रियों को जेब भी अच्छी खासी ढ़ीली करनी पड़ेगी। यहां की कैंटीन पर खाने-पीने की चीजों के रेट जारी कर दिए गए हैं। हिसार एयरपोर्ट में एक कप चाय 86 रुपये की मिलेगी।
इसी तरह एक मैगी 143 रुपये और सैंडविच 152 रुपये का मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए यहां से अयोध्या के लिए फ्लाइटरवाना की थी। इसके बाद एयरपोर्ट के भीतर मंगलवार को कैंटीन भी खोल दी गई है, जिसमें यह रेट तय किए गए हैं। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी का तर्क है कि यहां क्वालिटी और क्वांटिटी, दोनों अच्छी और ज्यादा होंगी।
इसके साथ ही दिल्ली से हिसार और फिर अयोध्या फ्लाइट जाने के लिए भी पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जल्द एयरपोर्ट से हवाई उड़ानों का विस्तार भी हो सकता है।
अयोध्या और दिल्ली के बाद जल्द जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती है।
अगले महीने तक जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू की जा सकती है। बताया जा रहा है कि हिसार एयरपोर्ट से इसी हफ्ते जयपुर और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है।
इन फ्लाइट्स को भी एलायंस एयर कंपनी ही शुरू करेगी। इन फ्लाइट्स को सीएम नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार डॉ. नरहरि बांगड़ ने मंगलवार को बताया कि जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन विमान सेवा शुरू करने का प्रपोजल बनाया गया है। यह प्रपोजल एटीसी को भेजा है। दो से तीन दिन में फ्लाइट्स का शेड्यूल मिलने की संभावना है। इन शहरों में भी अयोध्या की तर्ज पर ही फ्लाइट शुरू होंगी। यानी दोनों शहरों में फ्लाइट जाएगी और फिर वापस लौटकर आएगी।

Read Also-New Delhi- सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर को मिली अंतरिम राहत 21 अप्रैल तक बढ़ाई
हिसार से चंडीगढ़ और हिसार से जयपुर की फ्लाइट्स का टाइम शेड्यूल मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों व विमान सेवा देने वाली कंपनी के साथ बैठक होगी। इसमें किराया तय किया जाएगा। वहीं हिसार एयरपोर्ट को अब पूरी तरह एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। यहां अब सभी वर्क और निर्णय एयरपोर्ट अथॉरिटी के ही रहेंगे।समझा रहा है कि मई में जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की योजना है। इसके लिए भी विभाग के अधिकारी तैयारी कर रहे
हैं।

Related Articles

Back to top button