IPL 2025: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी बोले- “कैच छोड़ना पड़ा भारी”
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को बुधवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही सीएसके आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की हार पर निराशा जताते हुए कहा कि “कैच छोड़ना महंगा साबित हुआ” और टीम 15-20 रन पीछे रह गई।
धोनी ने मैच के बाद कहा, “हमने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, लेकिन मेरा मानना है कि हम 15 रन कम थे। बल्लेबाज़ों ने कोशिश तो की, लेकिन बड़े शॉट्स में निरंतरता की कमी रही। इसके अलावा, ब्रेविस और सैम करन की साझेदारी ने पंजाब को गति दी, वहीं कुछ अहम कैच ड्रॉप होने से हम मैच में पीछे रह गए।”
चहल की हैट्रिक ने बिगाड़ी पारी, अंतिम ओवरों में बिखरी CSK
सीएसके ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.2 ओवर में 190 रन बनाए। एक समय टीम 14 ओवर में 126/3 के स्कोर पर थी और 200+ रन की ओर अग्रसर दिख रही थी। लेकिन 18वें ओवर में करन (88) के आउट होते ही पारी लड़खड़ा गई। युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट चटकाते हुए चेन्नई की कमर तोड़ दी। अंतिम 14 गेंदों में सिर्फ 18 रन बने और टीम के अंतिम छह विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।
फीका रहा सीजन, रन रेट भी सबसे खराब
चेन्नई का आईपीएल 2025 सीजन खास नहीं रहा। बल्लेबाज़ी इकाई लगातार संघर्ष करती रही और टीम का रन रेट (8.23) टूर्नामेंट का सबसे कम रहा। रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद टीम ने शैक राशीद और आयुष म्हात्रे जैसे युवा चेहरों पर भरोसा जताया, लेकिन वे प्रभावित नहीं कर सके। वहीं, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और राहुल त्रिपाठी जैसे सीनियर खिलाड़ी भी लय में नहीं दिखे।
IPL 2025: ALSO READ- Bharat Pakistan air strike Jammer- भारत न कर दे एयरस्ट्राइक, घबराए PAK ने एयरस्पेस में लगाए जैमर
धोनी ने करन की पारी को सराहा
धोनी ने सैम करन की बल्लेबाज़ी की तारीफ करते हुए कहा, “उसने हालात का फायदा उठाया और शानदार पारी खेली। पिछले कुछ मैचों में पिच धीमी थी, जिससे उसे दिक्कत हो रही थी, लेकिन आज की पिच उसके मुताबिक थी। वह हमेशा टीम के लिए योगदान देने को तत्पर रहता है। अगर हम 15-20 रन और जोड़ पाते, तो मैच का परिणाम अलग हो सकता था।”