Fire Safety Officer-युवाओं को मिलेगा फायर सेफ्टी अफसर बनने का अवसर
Fire Safety Officer- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अग्निशामक विभाग 2 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम करेगा। आने वाले दिनों व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण के बाद अग्नि सुरक्षा अधिकारी और अग्नि सुरक्षा कर्मी की तैनती प्रइवेट संस्थानों में की जायेगी।
जानिए क्या है पूरी योजना-
1- देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश बनेगा जँहा पर इस तरह की अग्नि सुरक्षा अधिकारी और अग्नि सुरक्षा कर्मचारी की योजना लायी जा रही है।
2-विभाग के अधिकारी का कहना है कि सीएम की मंशा है प्रत्येक प्राइवेट संस्थान में प्रशिक्षित अग्नि सुरक्षा कर्मचारी की तैनाती गार्ड की तरह हो।
3-इससे एक व्यापक स्तर पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।
4-विभाग इच्छुक युवाओं को चार हफ्ते का प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र भी प्रदान करेगा।
यह कार्ययोजना केन्द्र सरकार के माँडल सर्विस बिल 2019 स्वीकार उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा अधिनियम 2022 लागू किया गया है जिसके तहत प्रइवेट संस्थान पर अग्नि सुरक्षा गार्ड की तैनाती जरूरी है।
Read Also-Varanasi- कैंट स्टेशन पर महिला कांस्टेबल ने दिखाई बहादुरी, चलती ट्रेन से मां-बेटी की बचाई जान