Anurag Kashyap Controversies: फिल्म ‘फुले’ को लेकर विवादों में घिरे अनुराग कश्यप, ब्राह्मण समुदाय पर दिए बयान के लिए मांगी माफी
Anurag Kashyap Controversies: प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत फिल्म ‘फुले’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही विवादों में घिर गया है। यह फिल्म 19वीं सदी के समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म में अपने समुदाय के चित्रण को लेकर आपत्ति जताई है, जिसके चलते इसकी रिलीज़ फिलहाल टाल दी गई है। समुदाय की आपत्तियों के बाद फिल्म पर जातिवाद फैलाने के आरोप लगने लगे।
अनुराग कश्यप का विवादित बयान
फिल्म की रिलीज़ पर लगे रोक और ब्राह्मण समुदाय की आपत्तियों को लेकर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। उन्होंने CBFC (सेंसर बोर्ड) को भी आड़े हाथों लिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी कर दी, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई। नाराज़ यूज़र्स ने जब इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई तो उन्होंने कथित तौर पर ‘ब्राह्मणों पर पेशाब करने’ जैसी आपत्तिजनक बात कह दी, जिससे विवाद और गहरा गया।
अब मांगी माफी, लेकिन दिया तीखा जवाब
विवाद बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा: “यह मेरी माफी है — मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो अब नफरत फैला रही है। किसी भी बात या अभिव्यक्ति की इतनी सजा नहीं होनी चाहिए कि आपकी बेटी, परिवार या दोस्तों को बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिलने लगें।”
‘औरतों को बख्श दो’ – अनुराग कश्यप
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कश्यप ने लिखा: “जो बात कही जा चुकी है, उसे वापस नहीं लिया जा सकता और न ही लूंगा। लेकिन अगर मुझसे माफी चाहिए तो मैं माफी मांगता हूं। ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो — इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं। तय कर लो कि आप कौन से ब्राह्मण हो। मेरी तरफ से माफी।”
Anurag Kashyap Controversies: also read- Aligarh: 1500 रुपये में क्या ज़िंदगी चलेगी? सास ने दामाद संग रचाई नई कहानी
फिल्म ‘फुले’ का विषय
निर्देशक अनंत महादेवन की यह फिल्म महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के जीवन और कार्यों पर आधारित है। फुले ने लड़कियों की शिक्षा, जातिगत भेदभाव और महिला सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया था। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही कुछ समुदायों ने उसमें दिखाए गए किरदारों के चित्रण पर आपत्ति जताई, जिससे फिल्म की रिलीज़ को स्थगित करना पड़ा।