IPL 2025: RCB से हार के बाद बोले कोच रिकी पोंटिंग- अब हर मुकाबला हमारे लिए ‘करो या मरो’ जैसा

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अच्छे फॉर्म में नजर आ रही पंजाब किंग्स को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 7 विकेट की हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला नई चंडीगढ़ के महाराजा वाईपी सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां विराट कोहली की नाबाद 73 रनों की पारी ने पंजाब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। शुरुआत शानदार रही — प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तेज़ गति से रन जोड़े — लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। जवाब में आरसीबी ने 19.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

हार के बाद कोच रिकी पोंटिंग ने जताई नाख़ुशी

मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने हार के लिए बल्लेबाज़ी को ज़िम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, “हम बल्ले से अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। यह पिच 157 रन से कहीं बेहतर स्कोर की मांग कर रही थी। कई बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोई भी उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका। पावरप्ले में हम 62 रन पर केवल एक विकेट गंवा चुके थे — वहाँ से 180-200 का स्कोर बनाना चाहिए था, लेकिन हमने जल्दबाज़ी में विकेट गंवाए। यही टी20 क्रिकेट में बड़ा फर्क बनाता है।”

अब हर मुकाबला होगा ‘करो या मरो’ जैसा

पोंटिंग ने आगे कहा कि अब टीम के सामने हर मैच निर्णायक होगा और प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए लगातार जीत ज़रूरी है। “हम टूर्नामेंट के हाफवे मार्क पर पहुंच चुके हैं। अब हर मुकाबला हमारे लिए करो या मरो जैसा है। कोलकाता के खिलाफ अगला मैच अहम है और फिर धर्मशाला में होने वाले घरेलू मुकाबले भी हमारी प्लेऑफ़ की उम्मीदों को तय करेंगे।”

IPL 2025: ALSO READ- Deoria- पति की हत्या और फिर लाश को सूटकेस में भरकर दूर फेंक देना

धर्मशाला से है उम्मीदें

पोंटिंग ने धर्मशाला की पिच और माहौल को लेकर भी सकारात्मकता जताई। “धर्मशाला एक बेहतरीन मैदान है। वहाँ की पिच तेज़ है, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और मैदान भी छोटा है। हमारे वहाँ तीन मैच हैं — हमें उम्मीद है कि यह मैदान हमारे लिए लकी साबित होगा।”

पंजाब किंग्स अब 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में भिड़ेगी। इसके बाद 4 मई को धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घरेलू मुकाबला खेलेगी, जो टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button