IPL 2025: धर्मशाला में पंजाब की तूफानी बल्लेबाज़ी, लखनऊ को 237 रनों का विशाल लक्ष्य
IPL 2025: एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने 237 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 236 रन बनाए।
पंजाब की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने शानदार फॉर्म में बल्लेबाज़ी करते हुए 48 गेंदों पर 91 रन ठोके, जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके जड़े। वे अपने शतक से मात्र 9 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी पारी ने टीम को मज़बूत नींव दी।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी तेज़-तर्रार अंदाज़ में 25 गेंदों में 45 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद शशांक सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 33 रन और मार्कस स्टॉयनिस ने महज 5 गेंदों में 15 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, जोश इंग्लिस ने 14 गेंदों पर 30 रन बनाकर टीम के रन रेट को ऊंचा बनाए रखा। नेहल वढेरा ने भी 9 गेंदों में 16 रन जोड़े जबकि प्रियांश आर्या 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
IPL 2025: ALSO READ- Lucknow News-गो आश्रय स्थलों के आर्थिक स्वावलम्बन के लिए हों ठोस प्रयास: मुख्यमंत्री
लखनऊ की ओर से गेंदबाज़ी में आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने 2-2 विकेट झटके, वहीं प्रिंस यादव को 1 सफलता मिली। अब देखना यह होगा कि लखनऊ सुपरजाइंट्स इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने में कितनी दमखम दिखा पाते हैं।