Kaushambhi News: भरवारी विद्युत उपकेंद्र की विद्युत सप्लाई 3 दिन तक रहेगी बाधित

Kaushambhi News: कौशाम्बी जिले के भरवारी पावर हाउस में सिराथू स्टेशन से आने वाली 33 केवी लाइन और खंभों में तारो के मरम्मती करण का कार्य किया जाना है। जिसके चलते भरवारी पवार हाउस से भरवारी कस्बे के लिए होने वाली विद्युत सप्लाई 07, 08 और 09 मई को सुबह 10 बजे से 04 बजे तक बाधित रहेगी। भरवारी पावर हाउस के अवर अभियन्ता एन. एल. यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि 07,08 और 09 मई को समय 10:00 से 4:00 बजे शाम तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी, उपखंड अधिकारी भरवारी के.एल.यादव ने मीडिया के माध्यम से सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वह समय से अपना आवश्यक कार्य कर लें। ताकि उपभोक्ताओं को समस्या का सामना न करना पड़े।

Kaushambhi News: also read- Chandauli News: चंदौली में 7 मई को होगा मॉकड्रिल, आपदा प्रबंधन की तैयारियों की परखी जाएगी मजबूती

अवर अभियंता ने बताया कि 07, 08 और 09 मई को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक विद्युत सप्लाई बाधित होने से जो भी उपभोक्ताओं को समस्या पहुंचेगी ,उस समस्या के लिए हमें खेद है और 33 केवी की लाइन और खंभों की मरम्मत हो जाने के बाद विद्युत सप्लाई की बार-बार कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रिपोर्ट- मंजुल तिवारी,  कौशाम्बी

Related Articles

Back to top button