Trending

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना टीकाकरण को लेकर कर दी ये बड़ी मांग

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की विस्फोटक स्थिति के बाद जहां नाइट कर्फ्यू समेत कई तरह की रोक लगाई गई है तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर राजनेताओं की चिंताएं भी बढ़ गई है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कोरोना के चलते देश में बनी गंभीर स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा।

पत्र में सोनिया ने पीएम मोदी से कहा कि संक्रमण की स्थिति और मामलों में बढ़ोतरी पर विचार करते हुए राज्यों को कोविड-19 टीकों का आवंटन किया जाए। इसके साथ ही, कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उम्र के बजाए जरूरत के आधार पर लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी जाए।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। सोमवार को कोरोना संक्रमण का मामला 1 करोड़ 35 लाख के पार चला गाय है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एक लाख 68 हजार कोरोना के नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 904 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 75 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं।

बता दें कि इससे पहले रविवार को 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 53 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए थे। शनिवार को कोरोना के कारण 839 लोगों की मौत भी हो गई थी। हालांकि, 90,584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए थे। इससे पहले शुक्रवार को 145,384 नए केस सामने आए थे।

Related Articles

Back to top button