Chandauli News: दस मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Chandauli News: राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु गुरुवार को दीवानी न्यायालय परिसर से जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविन्द्र सिंह ने प्रावधिक स्वयं सेवकों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया।
प्रावधिक स्वयं सेवकों के नगर भ्रमण का उद्देश्य जनपद व तहसील स्तर पर आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन एवं वादकारियो को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ दिलाया जाना है। इस अवसर पर जिला जज रविन्द्र सिंह के साथ समस्त न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहें।
Chandauli News: also read- Warning to Pakistan: सैन्य हमला किया तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब- जयशंकर
जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि दस मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन वाद, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर वाद, भरण-पोषण सम्बन्धी वाद, चेक बाउन्स व मोटर यान अधिनियम सम्बन्धी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, बैंक रिकवरी वाद, श्रम, बीमा, बिजली व टेलीफोन सम्बन्धी वाद, जलकर निर्धारण, नगर पालिका कर निर्धारण के विरुद्ध अपील आदि का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास वर्मा ने दी है।