IPL 2025: लखनऊ में आज LSG v/s RCB का मैच होगा या रद्द? IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने दिया बड़ा अपडेट

IPL 2025: IPL 2025 में आज का मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। लेकिन गुरुवार को पठानकोट हमले के बाद पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच रद्द हो जाने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या लखनऊ का यह अहम मुकाबला भी रद्द हो सकता है?

सुरक्षा चिंताओं के बीच स्थिति तनावपूर्ण

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बॉर्डर पर फायरिंग और ड्रोन हमलों की गतिविधियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू, कठुआ और पठानकोट में ड्रोन घुसपैठ की कोशिश की गई, जिन्हें भारतीय सेना ने विफल कर दिया।

धर्मशाला में गुरुवार को खेले जा रहे PBKS vs DC मैच को सुरक्षा कारणों से बीच में रोक दिया गया। खिलाड़ियों को होटल भेजा गया और दर्शकों को भी स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया। पठानकोट और धर्मशाला के बीच महज 85 किलोमीटर की दूरी है, इसलिए BCCI ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया।

IPL चेयरमैन अरुण धूमल का बयान

आज होने वाले LSG vs RCB मुकाबले को लेकर जब आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल से सवाल किया गया, तो उन्होंने PTI से बातचीत में कहा: “हां, आज का मैच निर्धारित समय पर होगा। लेकिन परिस्थितियां लगातार बदल रही हैं। हम सभी हितधारकों की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देते हुए आगे का कोई भी निर्णय लेंगे।”

विदेशी खिलाड़ियों में चिंता, BCCI पर दबाव

हालांकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन हमलों को विफल कर दिया है, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टूर्नामेंट छोड़कर जल्द ही स्वदेश लौटने की तैयारी में हैं। इस सबके बीच, बीसीसीआई के लिए आईपीएल को सुचारू रूप से जारी रखना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।

IPL 2025: also read- Lucknow News-उत्तर प्रदेश ने बनाया नया कीर्तिमान

प्लेऑफ की होड़ में अहम मुकाबला

आज का मुकाबला आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज से बेहद अहम है। अगर RCB आज जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं, अगर LSG हारती है, तो उसके टूर्नामेंट से बाहर होने के आसार बढ़ जाएंगे।

Related Articles

Back to top button