Lucknow News: शिक्षा को अंकों से आगे बढ़ाकर संस्कारों और राष्ट्रभावना से जोड़ना होगा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ”
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में आयोजित शिक्षक धन्यवाद समारोह में उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अच्छे अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक ऐसे चरित्रवान और राष्ट्रभक्त नागरिक का निर्माण करना होना चाहिए जो समाज के लिए प्रेरणा बने और राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभाए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जब तक शिक्षा को नैतिक मूल्यों, सांस्कृतिक संस्कारों और ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक ‘विकसित भारत’ का सपना अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा, “शिक्षा जीवन निर्माण की प्रक्रिया है, केवल परीक्षा में अंक लाना इसका अंतिम उद्देश्य नहीं होना चाहिए। ऐसी शिक्षा, जो छात्रों को नैतिक रूप से सशक्त और राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत बनाए, वही वास्तव में देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बना सकती है।”
टॉपर्स और शिक्षकों का सम्मान
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीएसई और आईएससी बोर्ड के कक्षा 10वीं व 12वीं के टॉपर्स और जेईई मेन के सफल छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सीएमएस संस्थापकों को किया नमन
सीएम योगी ने सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का जो सपना देखा था, वह आज हज़ारों छात्रों के जीवन को संवार रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर छात्र मेरिट लिस्ट में नहीं आ सकता, लेकिन शिक्षा के विविध क्षेत्रों—जैसे खेल, कला और सामाजिक सेवा—में भी अपनी पहचान बनाई जा सकती है।
वैदिक परंपराओं और ‘जय जगत’ का उल्लेख
मुख्यमंत्री ने भारत की वैदिक परंपरा “माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः” का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भावना डॉ. गांधी द्वारा दिए गए ‘जय जगत’ के सिद्धांत से मेल खाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की सराहना करते हुए कहा कि यह लक्ष्य तभी साकार होगा जब शिक्षा का केंद्र बिंदु राष्ट्र प्रथम होगा।
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता
मुख्यमंत्री ने वर्तमान समय में सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता जताई और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों में तकनीक के प्रति विवेकपूर्ण दृष्टिकोण विकसित करें। उन्होंने कहा, “जब युवाओं के भीतर राष्ट्र के प्रति श्रद्धा नहीं होती, तभी देशविरोधी विचार जन्म लेते हैं। शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ चरित्र और देशभक्ति भी दें।”
सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘आदि योगी’ नाट्य मंचन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां छात्रों को उनके इतिहास, परंपरा और मूल्यों से जोड़ती हैं। उन्होंने इसे “महाकुंभ की ओर बढ़ते भारत” के सांस्कृतिक स्वरूप का प्रतीक बताया।
Lucknow News: also read- Film Raid 2 Collection: ‘रेड 2’ ने की धमाकेदार कमाई, सौ करोड़ क्लब में हुई शामिल
प्रमुख गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर CMS की संस्थापिका डॉ. भारती गांधी, प्रबंधक प्रो. गीता गांधी, प्रेसिडेंट डॉ. रोजर किंगडम, कोषाध्यक्ष विनय गांधी, पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।