Hamirpur- मौदहा के सिजवाही में महाराणा प्रताप जयंती पर निकल रही शोभायात्रा पर बवाल –

Hamirpur- हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में महाराणा प्रताप की जयंती पर निकल रही शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में हुये बवाल पर दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये।

H

जिन्हें मौदहा चिकित्सालय भेजा गया है। इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा भी खंडित हो गई। सूचना पर एडीएम, एएसपी, एसडीएम, सीओ सहित भारी पुलिसबल ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। घायलों को सीएचसी भेजा गया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी नेबताया कि तहरीर मिलने के बाद आयोजक सहित 9 लोगों पर नामदर्ज मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसोलर थाना क्षेत्र के चांदी कला निवासी सौरभ सिंह, शनि सिंह उर्फ सार्थक, रामजी, रामू सिंह आदि ने महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभायात्रा निकाली थी। जो गुसियारी, टिकरी, कपसा होकर सिजवाही गांव पहुंची थी। शोभायात्रा में क्षत्रिय समाज के लोगों की बहुल संख्या मौजूद थी।शोभायात्रा जैसे ही सिजवाही पहुंची तो किसी बात को लेकर दलित समाज के लोगों से विवाद होने पर देखते ही देखते पत्थर, लाठी डंडे आदि चलने लगे। इसी दौरान कुछ लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा खण्डित कर दी जिससे दलितों में आक्रोश फैल गया। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये। दलित समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि आयोजकों के अलावा विकास, शिवम सिंह, बरमदास, रवि सिंह, गोलू आरख, संदीप सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने शोभायात्रा के बहाने उन पर हमला कर बाबा साहब की प्रतिमा खण्डित कर दी। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा है कि घंटी नाम की महिला, सुरेश, मईयादीन, इंदल, मातादीन, स्वामीदीन, फुलुवा आदि ने विवाद की शुरुआत कर पत्थर बाजी की है और स्वयं ही प्रतिमा भी खण्डित की है। इस घटना में मुरली 70 वर्ष, मईयादीन 70 वर्ष, कुसुम कली 50 वर्ष, लीला 65 वर्ष आदि को गंभीर चोंटे आईं हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटनास्थल पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

एस पी शुक्ला/शेखर शुक्ला

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button