Kushinagar News-बिहार ले जा रहे अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Kushinagar News-कुशीनगर जनपद में उच्चाधिकारियों ने निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कसया पुलिस और स्वाट टीम ने नगर के बैरिया चौराहा के समीप से डीसीएम से बिहार ले जा रही 189 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब को एक तस्कर सहित गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।
अवैध रूप से शराब बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को कसया पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कसया थाना क्षेत्र के बैरिया चौराहा के समीप से एक डीसीएम वाहन से तस्करी के लिए बिहार जा रही कुल 189 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब आफिसर्स च्वाइस (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 24,07,200/- रुपये) के साथ एक अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र स्व चन्द्रमा पाण्डेय निवासी बलहा पीएस बैकुण्ठपुर गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जनपद के विभिन्न जगहों से शराब को एकत्रित करके बिहार राज्य में अधिक मूल्य पर बेचने हेतु ले जा रहे थे। 189 पेटी आफिसर्स च्वाईस ओरिजिनल व्हिस्की प्रत्येक पेटी में 48 पाऊच प्रत्येक पाऊच 180 एमएल कुल 9072 पाऊच व कुल 1632.96 लीटर (कीमत करीब 9,07,200 रूपये) और करीब 15 लाख की एक डीसीएम की बरामदगी की गई हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी,
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह स्वाट टीम, एसआई आलोक कुमार यादव, गौरव श्रीवास्तव, मृत्युंजय वर्मा, सनातन सिंह, रणजीत सिंह, राहुल सिंह, रिषि पटेल आदि मौजूद रहे ।

Kushinagar News-Read Also-Kushinagar News-आशा कार्यकत्री चला रही थी अवैध ओपीडी, गर्भपात कराते पकड़ी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button