Prayagraj News-प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा 14 व 15 मई को स्थगित, नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी
Prayagraj News-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा 14 व 15 मई 2025 को स्थगित कर दी गई है। यह निर्णय अपरिहार्य कारणों से लिया गया है। चयन बोर्ड ने इसके संबंध में एक आधिकारिक पत्र जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को सूचित किया है।
पत्र के अनुसार, विज्ञापन संख्या-01/2022 के अंतर्गत प्रस्तावित लिखित परीक्षा अब आगामी तिथि पर आयोजित की जाएगी, जिसकी घोषणा चयन बोर्ड द्वारा अलग से की जाएगी। परीक्षा की नई तिथि तय होने पर पुनः एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
इस निर्णय की जानकारी जिलाधिकारियों के साथ-साथ समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को भी भेजी गई है, ताकि परीक्षार्थियों तक यह सूचना शीघ्र पहुंचाई जा सके।
क्या कहा गया है पत्र में?
प्रशिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) की ओर से जारी पत्र संख्या 339/11(2025)/अधिशापन/2025-26 में कहा गया है कि टीजीटी परीक्षा के आयोजन में आ रही अनिवार्य बाधाओं के कारण परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है। नई परीक्षा तिथि और केंद्रों की जानकारी समय से दी जाएगी।
परीक्षार्थियों से अपील
चयन बोर्ड ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सूचनाओं पर नजर बनाए रखें तथा अफवाहों से बचें।
Prayagraj News-Read Also-Kushinagar News-नाली निर्माण के विवाद में एक की मौत