Kushinagar: जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण
Kushinagar: जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरो की की स्थिति, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों एवं रोशनदानो को सुरक्षित रखने के उपायो सहित अन्य विदुओं का गहन निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण दौरान वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बाह्य सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए.
Kushinagar: also read- Chandauli News: निःशुल्क एक वर्षीय’ओ’ लेवल व तीन माह की सी०सी०सी० कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए पिछड़ा कल्याण विभाग में करे आनलाइन आवेदन- रत्नेश सिंह
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, ईवीएम के नोडल अधिकारी एवं EVM गोदाम इंचार्ज श्रीकृष्ण कुमार, जिला उद्यान अधिकारी तथा प्रधान सहायक सैयद कमाल असगर रिजवी, वरिष्ठ सहायक मुरलीधर शुक्ल,मकसूद अहमद कनिष्ठ सहायक, शशि कुमार मद्धेशिया कंप्यूटर सहायक व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।