Amethi News-राज्य महिला आयोग की सदस्या प्रियंका मौर्या का दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम आज

Amethi News-सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, प्रियंका मौर्या जी का दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 14 व 15 मई को प्रस्तावित है, जिसके तहत सदस्या द्वारा 14 मई को महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिका की सुगमता की दृष्टि से महिला उत्पीड़न मामलों की समीक्षा, महिला जनसुनवाई प्रात प्रातः 11 बजे से तहसील गौरीगंज सभागार में करेंगी, तत्पश्चात 1:30 बजे महिला जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी, अपराह्न 3:00 बजे से कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं वृद्धाश्रम का निरीक्षण करेंगी, दिनांक 15 मई को जिला अस्पताल व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगी। यदि किसी महिला को घरेलू हिंसा या अन्य किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है तो वह दिनांक 14 मई को पूर्वाह्न 11:00 से तहसील गौरीगंज सभागार में उपस्थित होकर मा. राज्य महिला आयोग की सदस्या के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकती हैं, सदस्या द्वारा उनकी शिकायतों का उचित और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा।

Amethi News-Read Also-Ajay Devgan and Yugs entry-कराटे किड: लीजेंड्स’ में अजय देवगन और उनके बेटे युग की एंट्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button