IPL 2025: WTC फाइनल खेलने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी 25 मई तक छोड़ सकते हैं IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भाग लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठ खिलाड़ियों के 25 मई तक इंडियन प्रीमियर लीग छोड़ने की संभावना है। इन खिलाड़ियों को दी गई शुरुआती अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) सिर्फ इसी तारीख तक वैध है। इसके बाद ये खिलाड़ी WTC फाइनल की तैयारी के लिए स्वदेश लौटेंगे।

इन खिलाड़ियों में शामिल हैं:

  • कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस)

  • लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

  • ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स)

  • ऐडन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स)

  • रायन रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस)

  • मार्को यान्सन (पंजाब किंग्स)

  • वियन मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद)

ये सभी खिलाड़ी 30 मई को यूनाइटेड किंगडम रवाना होने से पहले दक्षिण अफ्रीका लौटेंगे, जिससे वे पुनर्निर्धारित IPL प्लेऑफ़ से बाहर हो सकते हैं। फिलहाल यह मुद्दा क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और BCCI के बीच बातचीत का विषय बना हुआ है।

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, CSA को उम्मीद है कि WTC फाइनल की अहमियत को देखते हुए BCCI इस फैसले को समझेगा कि NOC को 3 जून तक न बढ़ाया जाए। हालांकि, CSA को इस बात की भी चिंता है कि इससे दोनों बोर्ड्स के रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय कोच शुक्री कॉनराड ने टीम की घोषणा के समय जोहान्सबर्ग में कहा: “IPL और BCCI के साथ हमारी शुरुआती सहमति यह थी कि WTC फाइनल को ध्यान में रखते हुए हमारे खिलाड़ी 25 तारीख तक IPL में भाग लेंगे और 26 मई को वापस लौटेंगे, जिससे 30 मई को इंग्लैंड रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके। इस विषय पर अब भी बातचीत चल रही है, लेकिन हमारी प्राथमिकता यही है कि खिलाड़ी तय समय पर लौटें।”

CSA के हाई परफॉर्मेंस निदेशक इनॉक न्क्वे ने भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों की वापसी का निर्णय व्यक्तिगत हो सकता है, लेकिन CSA WTC की तैयारी को सर्वोपरि मानता है। उन्होंने कहा: “हमारी मूल योजना यही है कि टेस्ट खिलाड़ियों की वापसी की आखिरी तारीख 26 मई हो। हम BCCI और IPL से इस योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं।””

दक्षिण अफ्रीकी टीम 31 मई को इंग्लैंड पहुंचेगी और 3 जून से जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसी दिन IPL 2025 का फाइनल भी होना तय है। WTC फाइनल 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा।

वर्तमान IPL 2025 की अंक तालिका में GT, RCB, PBKS और MI टॉप-4 की दौड़ में शामिल हैं, जबकि DC की भी प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना है। वहीं, SRH प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और LSG बाहर होने की कगार पर है।

IPL 2025: ALSO READ- MP High Court News-हाईकोर्ट में दायर हुई मंदिरों में ब्राह्मण पुजारियों की नियुक्ति के खिलाफ जनहित याचिका

अगर CSA अपनी योजना पर कायम रहता है, तो GT को रबाडा और PBKS को यान्सन जैसे अहम गेंदबाज़ों की सेवाएं प्लेऑफ़ में नहीं मिलेंगी, जो टीम की संभावनाओं पर असर डाल सकता है।

Related Articles

Back to top button