Chandauli News: थाना मुगलसराय पुलिस ने किया चार अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार, कब्जे के 04 पिट्ठू बैग से कुल 195 पाउच अंग्रेजी शराब की बरामद

Chandauli News: थाना मुगलसराय पुलिस टीम ने गुरुवार को 195 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। चार पिट्ठू बैग से बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर आईपीएस अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर गुरुवार को समय 11.55 बजे न्यू सेण्ट्रल कालोनी के पास से प्लेटफार्म न0 8 पर जाने वाले मार्ग से अभियुक्तगण विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कांजीबाग थाना आलमबाग जिला पटना बिहार उम्र 37 वर्ष, बंटी कुमार चौधरी पुत्र उमेश चौधरी पता मोगलकुआ बिहार शरीफ थाना सोहरराय जिला नालंदा बिहार उम्र 22 वर्ष, शानू कुमार S/O स्व0 रवि शर्मा निवासी मोगलकुआ बिहार शरीफ थाना सोहरराय जिला नालंदा बिहार उम्र 24 वर्ष व रंजीत कुमार S/O स्व0 रामजी प्रसाद पता नया टोला माधवपुर PS बख्तियारपुर जिला पटना बिहार उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया हैं।

Chandauli News: also read- Kaushambhi News: कौशाम्बी जिला जेल की अनोखी पहल, भीषण गर्मी के मद्देनजर बंदियों को हर 2 घण्टे के अंतराल में दिया जाता है वाटर ब्रेक

उनके कब्जे की 04 पिट्ठू बैग मे से कुल 195 बोतल/पाउच में 50.500 ली0 अंग्रेजी शराब बरामद हुआ हैं।गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी,हे0का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 अमित यादव शामिल रहे।

चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button