IPL 2025: वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को मिली खेलने की इजाज़त, जीटी और आरसीबी को राहत
IPL 2025: क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने एक अहम फैसला लेते हुए अपने खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 में खेलने की अनुमति दे दी है, भले ही मई में वेस्टइंडीज टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। यह निर्णय विशेष रूप से गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जैसी फ्रेंचाइजियों के लिए राहत की खबर है, जिनके प्रमुख कैरेबियाई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते बाहर हो सकते थे।
रदरफोर्ड और शेफर्ड ने निभाई गेम-चेंजर की भूमिका
गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे शेरफेन रदरफोर्ड ने इस सीजन में 11 मुकाबलों में 299 रन बनाए हैं, 38 की औसत और 159 के स्ट्राइक रेट के साथ। वह अक्सर ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर टीम को मुश्किल हालात से निकालते नजर आए।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रोमारियो शेफर्ड ने अपनी एकमात्र पारी में ही 53 रन ठोक दिए — 378 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से — जिसने टीम को अहम जीत दिलाई।
कौन खिलाड़ी रहेंगे आईपीएल में, कौन लौटेंगे वेस्टइंडीज?
फिलहाल आईपीएल में आठ वेस्टइंडीज खिलाड़ी सक्रिय हैं:
-
गुजरात टाइटंस: शेरफेन रदरफोर्ड
-
आरसीबी: रोमारियो शेफर्ड
-
केकेआर: आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, रोवमैन पॉवेल
-
लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन, शमर जोसेफ
-
राजस्थान रॉयल्स: शिमरोन हेटमायर
इनमें से केवल तीन खिलाड़ियों — रदरफोर्ड, शेफर्ड और जोसेफ — को वेस्टइंडीज की आगामी वनडे सीरीज के लिए चुना गया था। हालांकि, अब इनमें से सिर्फ शमर जोसेफ ही सीरीज में खेलेंगे। रदरफोर्ड और शेफर्ड की जगह टीम में जॉन कैंपबेल और जेडियाह ब्लेड्स को शामिल किया गया है।
शिमरोन हेटमायर आयरलैंड दौरे में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में टीम से जुड़ेंगे। चूंकि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, इसलिए उनकी वापसी को लेकर कोई बाधा नहीं होगी।
सीडब्ल्यूआई और बीसीसीआई के बीच रहा सकारात्मक संवाद
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने आधिकारिक बयान में कहा, “हालात असाधारण जरूर हैं, लेकिन हमारी प्रतिभा की गहराई हमें एक प्रतिस्पर्धी टीम उतारने की क्षमता देती है।”
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई और सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए खिलाड़ियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
शेड्यूल टकराव से बचा वेस्टइंडीज दल
वेस्टइंडीज टीम आयरलैंड में 21, 23 और 25 मई को तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। इसके बाद इंग्लैंड में 29 मई, 1 जून और 3 जून को तीन वनडे निर्धारित हैं। इंग्लैंड में ही 6 जून से टी20 सीरीज भी शुरू होगी।
IPL 2025: also read- Hathras News-पुलिस ने किया बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश
गौर करने वाली बात यह है कि आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को होगा, जिससे खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय और लीग शेड्यूल में कोई टकराव नहीं होगा।