Amrit Bharat railway station: प्रधानमंत्री 22 मई को करेंगे नदिया के कल्याणी घोषपाड़ा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
Amrit Bharat railway station: देशभर में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए चल रही अमृत भारत परियोजना के तहत पश्चिम बंगाल के नदिया जिले स्थित कल्याणी घोषपाड़ा रेलवे स्टेशन को भी नया रूप दिया गया है। यह स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो गया है और इसका औपचारिक उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।
रेलवे के सियालदह डिवीजन के अनुसार, स्टेशन के पुनर्विकास कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। स्टेशन भवन का ढांचा आधुनिक स्थापत्य शैली में नवीनीकृत किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए अब स्टेशन पर आधुनिक विश्राम कक्ष, सुव्यवस्थित प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, नवीन शौचालय, और छायादार बैठने की जगहें उपलब्ध कराई गई हैं।
Amrit Bharat railway station: also read- Benefits of Eating Mango-आम सेहत और स्वाद का बेहतरीन मेल,आम खाने के फायदे
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर देश के 104 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्मित ढांचे का एक साथ उद्घाटन करेंगे। ये सभी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण का हिस्सा हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत देशभर में कुल 1,275 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने का कार्य प्रगति पर है, जिसे अगले छह महीनों के भीतर पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।