IPL 2025: बारिश ने खेला खेल, आरसीबी-केकेआर मुकाबला बिना टॉस के रद्द, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई केकेआर
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 58वें मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी, जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच होने वाला रोमांचक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। लगातार होती बारिश के चलते टॉस तक संभव नहीं हो सका, और आखिरकार अंपायरों ने रात 10:24 बजे मैच को रद्द घोषित कर दिया।
बारिश के चलते मुकाबला रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। इस एक अंक के साथ आरसीबी के 17 अंक हो गए हैं, जिससे वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की ओर मजबूती से कदम बढ़ा चुकी है। हालांकि, उनकी प्लेऑफ की स्थिति अब भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है, क्योंकि चार अन्य टीमें भी 17 या उससे अधिक अंक तक पहुंचने की दौड़ में बनी हुई हैं।
दूसरी ओर, गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को इस नतीजे से बड़ा झटका लगा है। अब 13 मैचों में केवल 5 जीत, 6 हार और 2 रद्द मुकाबलों के साथ केकेआर के 12 अंक ही हो पाए हैं, जिससे वह अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
IPL 2025: also read– Amrit Bharat railway station: प्रधानमंत्री 22 मई को करेंगे नदिया के कल्याणी घोषपाड़ा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
इससे पहले भी कोलकाता का एक मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुआ था। अब लगातार दो मुकाबलों से मिले सिर्फ दो अंकों ने उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है।