Kaushambhi News: ट्रेन की चपेट में आया शातिर चोर साहिल, हुई मौके पर मौत

Kaushambhi News: कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे सहित आस पास में चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर साहिल की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। घटना इस समय हुई जब वह पुरानी बाजार की तरफ से वापस आ रहा था। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

Kaushambhi News: also read-  IPL 2025: बारिश ने खेला खेल, आरसीबी-केकेआर मुकाबला बिना टॉस के रद्द, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई केकेआर

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रासिंग की है जहा प्रतापगढ़ जनपद निवासी साहिल पुत्र खलील अपनी ससुराल भरवारी कस्बे में रखता था और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चोरी की दर्जनों घटनाओं में साहिल आरोपी था। पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया था। कुछ दिनों पूर्व ही साहिल जेल से छूटकर आया था। वही परिजन बता रहे है कि कल शाम को भी पुलिस आई थी और साहिल से पूछताछ कर रही थी। साहिल की ससुराल में साहिल की मौत से कोहराम मचा हुआ है। साहिल की पत्नी और रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- मंजुल तिवारी, कौशाम्भी 

Related Articles

Back to top button