Jharkhand: मॉर्निंग वॉक के दौरान व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत
Jharkhand: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू मैदान में सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी निवासी विजय शंकर प्रसाद के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विजय शंकर प्रसाद रोज़ की तरह सुबह टहलने निकले थे। टहलते समय वे अचानक मैदान में गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें पास के एक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
Jharkhand: also read- New twist in Jyoti Malhotra espionage case: पाकिस्तान, चीन और पहलगाम दौरे ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की चिंता
इस संबंध में अरगोड़ा थाना प्रभारी ने भी पुष्टि की है कि व्यक्ति की मौत मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक गिरने से हुई, और डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार हार्ट अटैक से उनकी जान गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।