Jaunpur(Madhuban): एसडीएम राजेश अग्रवाल का जन्मदिन अधिवक्ताओं के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया
Jaunpur(Madhuban): मधुबन तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राजेश अग्रवाल का जन्मदिन सोमवार को तहसील परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम चेम्बर में पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। एसडीएम ने स्वयं सभी अधिवक्ताओं को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की खुशियां साझा कीं।
कार्यक्रम के दौरान चेम्बर में सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। अधिवक्ताओं एवं राजस्वकर्मियों ने एकजुट होकर एसडीएम को बधाई दी तथा उनके दीर्घायु एवं सफल प्रशासनिक कार्यकाल की कामना की।
सकारात्मक बदलावों की हो रही प्रशंसा
ज्ञात हो कि एसडीएम राजेश अग्रवाल के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से मधुबन तहसील में प्रशासनिक माहौल में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। पिछले छह माह से विभिन्न कारणों से बिगड़ा हुआ कार्यसंस्कृति का वातावरण अब अनुशासन और पारदर्शिता के साथ संचालित हो रहा है। राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण में तेजी आई है और आम नागरिकों को राहत मिल रही है।
मिलनसार स्वभाव ने जीता सभी का दिल
एसडीएम राजेश अग्रवाल के मिलनसार व संवेदनशील प्रशासनिक रवैये की अधिवक्ताओं एवं फरियादियों के बीच सराहना हो रही है। उनके द्वारा किए जा रहे जनसुनवाई कार्यक्रमों एवं त्वरित समाधान की नीति ने तहसील में सकारात्मक प्रभाव डाला है।
वकीलों ने जताया संतोष
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने कहा कि एसडीएम अग्रवाल के नेतृत्व में तहसील में काम करने का माहौल बेहद सहयोगपूर्ण हो गया है। “उनका व्यवहारिक दृष्टिकोण और जनहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता प्रेरणास्पद है,” एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा।
Jaunpur(Madhuban): also read- Lucknow News-2027 तक यूपी को बाल श्रम मुक्त बनाने का संकल्प, योगी सरकार ने कसी कमर
कार्यक्रम के अंत में चाय-नाश्ते के साथ सभी ने सामूहिक रूप से जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटो खिंचवाए और एसडीएम के स्वस्थ, सफल और दीर्घ कार्यकाल की कामना की।