National Herald case- नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला: कोर्ट में ईडी की दलील, कहा- सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ बनता है मामला
National Herald case-दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में बताया कि इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है।
ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने कोर्ट में पेश होकर PMLA एक्ट की धारा 3 का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राप्त किराया भी ‘अपराध की आय’ के अंतर्गत आता है, जिसे जांच का विषय माना जाना चाहिए।
इसके साथ ही ईडी के एक अन्य वकील, जोहेब हुसैन ने भी अदालत में दलीलें पेश कीं। उन्होंने मामले की गंभीरता और धनशोधन से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कोर्ट में इस मामले की सुनवाई फिलहाल जारी है, और अगले चरण में बचाव पक्ष की दलीलें सुनी जाएंगी।