Amethi News-जगदीश पुर विधायक सुरेश पासी ने की जनसुनवाई

Amethi News-जगदीशपुर विधानसभा से विधायक सुरेश पासी ने विधायक आवास A12, सेक्टर 5, फेस 2, UPSIDA कालोनी, रोड नम्बर-1 पर जन सुनवाई करते हुए विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए देव तुल्य जनता जनार्दन की समस्याओं को बारी-बारी से सुना तथा संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए आए हुए फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारण कराया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक सुरेश पासी ने कहा कि मेरे लिए जनता सर्वोपरि है और जनता की समस्याओं का समाधान कराना मेरी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा इसी क्रम में जनसुनवाई करते हुए विधानसभा के कोने-कोने से आए हुए जनता जनार्दन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारण कराया, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य जगदीशपुर विधानसभा को पूरे उत्तर प्रदेश में विकास के मामले में सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाना है। इसके लिए दिन-रात काम किया जा रहा है सर्वांगीण विकास कराया जा रहा है, जिसमें सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं, और किया जा रहे हैं। विधानसभा विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है साथ ही साथ जनसुनवाई के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा। विधायक की जनसुनवाई में आए फरियादियों ने बताया कि विधायक द्वारा समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है तथा समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारण कराया गया है।

बताते चलें जगदीशपुर के अलावा विधायक सुरेश पासी द्वारा शुकुल बाजार के शिव पार्वती धर्मशाला में भी समय-समय पर उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को सुना जाता है तथा उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाता है। साथ ही साथ थाना दिवस समाधान दिवस पर भी विधायक द्वारा जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण कराया जाता है, तहसील दिवस पर भी विधायक जनसुनवाई में उपस्थित रहते हैं तथा जनमानस की समस्याओं का निस्तारण कराते हैं।

Amethi News-Read Also-Ayodhya News-मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दरबार में टेका मत्था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button