IPL 2025: क्रुणाल पांड्या हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक और दुर्भाग्यपूर्ण और दुर्लभ विकेट देखने को मिला। लखनऊ में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज़ क्रुणाल पांड्या हिट विकेट होकर आउट हो गए। इस सीज़न में हिट विकेट का यह दूसरा मामला है।
पैट कमिंस की गेंद का सामना कर रहे पांड्या 19वें ओवर में यॉर्कर खेलने की कोशिश कर रहे थे। शॉट खेलते समय वह काफी पीछे चले गए और उनका बल्ला स्टंप्स से टकरा गया। गेंद से संपर्क नहीं हुआ, लेकिन बल्ले के टकराने से गिल्लियां गिर गईं और पांड्या को हिट विकेट आउट करार दिया गया। उन्होंने 6 गेंदों में 8 रन बनाए और निराश होकर पवेलियन लौटे।
आईपीएल 2025 में पांड्या से पहले अभिनव मनोहर इस अनोखे अंदाज़ में आउट हो चुके हैं। पूरे आईपीएल इतिहास में क्रुणाल पांड्या हिट विकेट आउट होने वाले 17वें बल्लेबाज़ बन गए हैं। आईपीएल में पहली बार इस तरह का विकेट 2008 में तब देखने को मिला था जब मुसाविर खोते हिट विकेट हुए थे।
IPL 2025: also read- Lucknow News-बूंद-बूंद सहेजने की तैयारी में योगी सरकार
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 19 ओवर में 189 रन ही बना सकी और 42 रनों से यह मुकाबला हार गई।