LIC achieves Guinness records: एलआईसी ने 24 घंटे में सर्वाधिक जीवन बीमा पॉलिसियां बेचने का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
LIC achieves Guinness records: भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। एलआईसी ने “24 घंटे में सर्वाधिक जीवन बीमा पॉलिसियां बेचने” का कीर्तिमान स्थापित किया है। यह रिकॉर्ड 20 जनवरी, 2025 को देशभर में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां बेचकर बनाया गया।
कंपनी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एलआईसी को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि उसने एक दिन में सर्वाधिक जीवन बीमा पॉलिसियां जारी करने के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का गौरव प्राप्त किया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि 20 जनवरी को “मैड मिलियन डे” के अवसर पर हासिल की गई, जिसके तहत हर एजेंट से कम-से-कम एक पॉलिसी बेचने की अपील की गई थी।
इस अभियान में एलआईसी के 4,52,839 एजेंटों ने भाग लिया और पूरे भारत में सामूहिक रूप से 5,88,107 पॉलिसियों को सफलतापूर्वक पूर्ण और जारी किया। यह उपलब्धि न केवल जीवन बीमा उद्योग में 24 घंटे की अवधि में एजेंट उत्पादकता का एक नया वैश्विक बेंचमार्क स्थापित करती है, बल्कि ग्राहकों तक वित्तीय सुरक्षा पहुंचाने के कंपनी के मिशन को भी मजबूती से रेखांकित करती है।
एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक, सिद्धार्थ मोहंती ने इस गौरवपूर्ण क्षण पर कहा, “यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को सशक्त वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की हमारी गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह केवल एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि भरोसे और समर्पण की मिसाल है।”
LIC achieves Guinness records: also read- US despite Trump’s tariff: ट्रंप के 25% टैरिफ के बावजूद भारत में बना iPhone अमेरिका में रहेगा सस्ता – जानिए वजहें
एलआईसी की यह सफलता भारतीय बीमा क्षेत्र में एक प्रेरणादायक अध्याय जोड़ती है, जो न केवल संगठन की क्षमता को दर्शाती है, बल्कि इसके विशाल एजेंट नेटवर्क की मेहनत और एकजुटता का भी प्रतीक है।