Chandauli News: राज्य महिला आयोग की सदस्या करेंगी 28 मई को जनसुनवाई
Chandauli News: महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए, राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने जनपद के पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस, चन्दौली में 28 मई 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से जनसुनवाई करेंगी। इसके अलावा, महिलाओं से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी बैठक आयोजित की जाएगी।
इसकी जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा फरियादियों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से जनपद में मा सदस्या का आगमन हो रहा है। इस जनसुनवाई में पीड़ित महिलाएं प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपनी समस्या का समाधान करा सकती हैं।
Chandauli News: also read– Chandauli News: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरप्रयोग पर एफआईआर दर्ज
उन्होंने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी की तरफ से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं जनसुनवाई की जायेगी।
चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट