Chandauli News: प्रभारी मंत्री संजीव गौंड का कल जनपद आगमन 26 मई को
Chandauli News: जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संजीव गौंड जी का जनपद में आगमन प्रस्तावित है। मंत्री जी सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के उपरांत वे जनपद की विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विभिन्न विभागों की प्रगति की जानकारी ली जाएगी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
इस दौरान 26 मई पूर्वाह्न 10:30 बजे लोक भवन, लखनऊ से मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा तथा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।जनपद स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सजीव प्रसारण देखने के बाद अच्छा कार्य करने वाले साथ ही निपुण घोषित हो चुके चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित कर प्रेरित किया जाएगा।
Chandauli News: also read- Mau (Ratanpura): पूर्वी संसार के उपसंपादक सुशील कुमार पाण्डेय की बड़ी बहन आरजू का निधन
मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि वे बैठक में निर्धारित समय से पूर्व अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट