Kopaganj- कोपागंज थाना क्षेत्र के टड़ियाव गांव में दो घरों में भीषण चोरी, 15 लाख के गहने लेकर फरार हुए चोर
Kopaganj-कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टड़ियाव गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने प्रभु नाथ प्रजापति और मान सिंह के घर में सेंध लगाकर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोपागंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से कुछ अहम सुराग जुटाने का दावा किया है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
ग्रामीणों में चोरी की इस घटना को लेकर आक्रोश और दहशत का माहौल है। लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है। वहीं, पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।