Chandauli- स्वॉट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने किया तीस लाख से रुपए के गुम व खाएं 151 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट को बरामद

Chandauli-जिला संवाददाता चंदौली।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने रविवार को विभिन्न स्थानों से कुल-151 गुमशुदा व खोए मल्टीमीडिया मोबाइल सेट को बरामद किया है।बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपये बताई गई हैं।


अपर पुलिस अधीक्षक सदर द्वारा शिविर पुलिस लाईन चन्दौली के नवीन सभागार में 151 गिरे व खोए मल्टीमीडिया मोबाइलों को उनके स्वामियों को वितरित किया गया। मोबाइल स्वामियों ने चन्दौली पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया है। चन्दौली पुलिस द्वारा 10 नवंबर 2023 को 125 मोबाइल सेट कीमत लगभग 18.75 लाख रू0 व 11 मार्च 2024 को 101 मोबाइल सेट कीमत लगभग 16.00 लाख रू0 को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।

चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही 151 गिरे व खोये विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद, बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये बताई गई हैं।

आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त खोये मोबाइलों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों पर मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के कुल-151 मल्टीमीडिया मोबाइल कीमत लगभग 30 लाख रूपये बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर आईपीएस व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी क्राइम द्वारा शिविर पुलिस लाईन चन्दौली के नवीन सभागार कक्ष में बरामदशुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली व सर्विलांस सेल चन्दौली की टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button