Keshav Prasad Maurya Event: प्रयागराज में बेसिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों पर कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मान

Keshav Prasad Maurya Event: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया गया, जिसका सजीव प्रसारण प्रयागराज के जिला पंचायत सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद प्रयागराज की उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानितों में शामिल रहे:

  • प्रभाशंकर शर्मा (स्मार्ट क्लास)

  • आभा (डिजिटल लाइब्रेरी)

  • आशा देवी (टेबलेट)

  • रूशदा नाहिद (समर कैंप)

  • क्षमाशंकर पाण्डेय (निपुण विकास खंड)

  • गरिमा मेहरोत्रा (निपुण विद्यालय)

मुख्य बिंदु:

  • 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को कक्षा-12 तक उच्चीकृत किया जा रहा है

  • 7409 स्कूलों में स्मार्ट क्लास, 5258 में ICT लैब, 503 में डिजिटल लाइब्रेरी

  • निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 48,061 स्कूल चिन्हित

  • ₹3276 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

  • समर कैंप: 21 मई से 10 जून 2025 तक आयोजित होंगे

  • DBT के तहत 2.93 लाख छात्रों को ₹1200 की धनराशि हस्तांतरित

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अब प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे लोगों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और स्वच्छता व वृक्षारोपण जैसे अभियानों में भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम में सांसद प्रवीण पटेल, महापौर उमेश चंद्र केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button