Up News – जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने गुरैनी पंप कैनाल एवं कुंडा कला में गंगा कटान का किया निरीक्षण

Up News – जिले के सिंचाई प्रबंधन एवं गंगा के कटान को रोकने के दृष्टिगत जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को गुरैनी पंप कैनाल एवं कुंडा कला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नहरों की स्थिति, जलप्रवाह, सिल्ट जमा होने की स्थिति और कटान रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ स्थानों पर नहर में सिल्ट की अधिक मात्रा जमा हो गई है, जिससे जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों की सिल्ट सफाई कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मानसून पूर्व यह कार्य हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए ताकि किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध कराया जा सके।

*कटान रोकने के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:*

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कटान रोकने के लिए चल रहे कार्यों की प्रगति का भी जायज़ा लिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि गुरैनी पंप कैनाल के पास कटान रोकने के कार्य 15 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा नहीं होता है तो संबंधित संस्था के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और उन्हें काली सूची में भी डाला जा सकता है।

कुंडा कला में कटान रोकने संबंधी कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी बिफर पड़े।मौके पर कांट्रेक्टर के उपस्थित न रहने पर उन्होंने कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कल तक कांट्रेक्टर उपस्थित नहीं हुआ तो सुपरवाइजर पर एफआईआर कर उसे जेल भेज दिया जाए।उन्होंने अधिशाषी अभियंता मूसाखंड एवं कांट्रेक्टर को पूरी रिपोर्ट के साथ कल कैंप ऑफिस तलब किया साथ ही यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि प्रत्येक शाम को आके कार्य प्रगति की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि यदि सभी कार्य समय से पूर्ण नहीं हुए तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। कार्यों में लापरवाही, देरी या अनियमितता को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता बंधी प्रखंड महेंद्र कुमार, लघु डाल के अंजनी कुमार स्वर्णकार,विद्युत विभाग के विपिन कुमार एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा स्थानीय किसान बंधु उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने निरीक्षण के अंत में मुगलसराय की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार को नगर की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश देते हुए कहा कि सुनियोजित प्लान बना कर नगर के सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य करें।

चन्दौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button