Ghosi( Mau): नंबर के विपरीत फाइल पर आदेश हेतु सुरक्षित करने को लेकर गर्माया माहौल, तहसील परिसर में हंगामा
Ghosi( Mau): घोसी तहसील परिसर में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब अधिवक्ता राजेंद्र यादव और नायब तहसीलदार गौरव सिंह के बीच तीखी झड़प हो गई। मामला उस समय बढ़ा जब नायब तहसीलदार ने निर्धारित क्रम 1 से 10 के बजाय 29 नंबर की फाइल पेश कर राजेंद्र यादव को अनुपस्थित कर उसे आदेश हेतु सुरक्षित कर लिया गया।
इस पर अधिवक्ता राजेंद्र यादव ने जब आपत्ति जताई और कारण पूछा तो नायब तहसीलदार गौरव सिंह नाराज़ हो गए और मौजूद लोगों के सामने तहसील की गैलरी में वकील राजेंद्र यादव से उलझ पड़े। गुस्से में उन्होंने कथित तौर पर कहा, “माथा सटका तो एहसास करा दूंगा।” इस टिप्पणी से वहां मौजूद अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया।
Ghosi( Mau): also read- Fox Nut Healthy Food: हर उम्र के लिए वरदान है मखाना, रोज़ खाएं इन 7 तरीकों से, सेहत में दिखेगा कमाल!
घटना के बाद तहसील परिसर में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है और अधिवक्ताओं ने इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है। कई अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे को बार एसोसिएशन के संज्ञान में लाने और उचित कार्रवाई की मांग की बात कही है। इस घटना ने न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और अधिकारियों के व्यवहार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।



